सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
Answers
Answered by
8
लाला जी की मौत का बदला, जिस पिस्तौल से भगत सिंह ने लिया, अब वह पिस्तौल 90 साल बाद जाकर मिली है. करीब 90 साल तक ये पिस्तौल इंदौर के सीएसडब्ल्यूटी म्यूजियम में रखी हुई थी, किसी को पता तक नहीं था कि यह वही ऐतिहासिक पिस्तौल है, जिससे शहीद भगत सिंह ने सांडर्स का काम तमाम किया था.
Hope it helps.
Answered by
6
Answer: भगत सिंह
Explanation:
यह किस्सा लाला लाजपत रॉय की मौत के बाद शुरु हुआ। लाला जी की मौत का जिम्मेदार था ब्रिटिश ऑफिसर स्कॉट। उनकी मौत के बाद भारतीय क्रांतिकारियों में बहुत गुस्सा था और इसी गुस्से की वजह से भगत और उनके दो साथियों ने मिलकर तय किया की वह लाला जी की मौत का बदला लेंगे।
परंतु जब वह अपने बदले की आग को शान्त करने गए यानी की जब वे स्कॉट को मारने के इरादे से गए तो स्कॉट की जगह दूसरे ब्रिटिश ऑफिसर जॉन सांडर्स की हत्या हो गई।
Similar questions