Hindi, asked by dtjagarwalpriyanka, 2 months ago

साफ सफाई करने से क्या लाभ होता है। पांच पंक्तियों में लिखे। Please give the right ans. ​

Answers

Answered by rashmishukla2103
3

Answer:

साफ सफाई करने के लाभ

Explanation:

१. वातावरण स्वच्छ रहेगा।

२. बीमारिया नही आएँगी।

३. कीटाणु नही पैदा होंगे।

४. आप बीमार नही होंगे।

५. प्रदूषण कम होगा।

Answered by amitkumarsah2001
3

Answer:

जिस प्रकार मनुष्य की आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है, उसी प्रकार साफ सफाई भी मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है।

स्वच्छता का एक उदाहरण महात्मा गांधी थे, जिन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया और स्वच्छता के लिए कई अभियान चलाए।

स्वच्छता और साफ सफाई वाले रखने से व्यक्ति समाज में एक नई पहचान बनाता है और एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है।

साफ सफाई की शुरुआत आप अपने घर से कर सकते है, इसके लिए आप कचरे को कचरा पात्र में डालें, इसके अलावा सरकार ने कचरा डालने वाली गाड़ी की सुविधा दी है उसका प्रयोग करें।

अपने घर के आस-पास के नालियों को साफ रखे और उसमें कचरा जमा ना होने दें।

घर में रोजाना झाड़ू और पोछा लगाए और घर में उपस्थित सभी वस्तुओं पर कपड़ा मारकर मिट्टी धूल को साफ करें।

घर को साफ करने के लिए कई तरह के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, ताकि आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकें।

अगर आप अपने घर में सफाई रखते है तो आपका घर स्वच्छ और सुन्दर दिखाई देता है।

घर में गंदगी ना रहने से बीमारियां नहीं पनपती और इससे आपका परिवार बीमारियों से दूर रहता है, इसका प्रभाव आपके आमदनी पर भी पड़ता है क्युकी इससे हॉस्पिटल में लगने वाला खर्च भी बच जाता है।

अगर आप अपने घर के तरह ही अपने घर के आस पास के जगह को भी साफ रखेंगे, तो इससे आप देश और अपने गांव को साफ रखने में अपना योगदान करेंगे।

Similar questions