साफ्टा पर हस्ताक्षर इस्लामाबाद के इस बार 20 सम्मेलन के बाद हुए थे यह बात सत्य सत्य
Answers
Answer:
शुरूआत में कुछ भूमिका के साथ मैं बताना चाहता हूं कि दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (साफ्टा) के फ्रेम वर्क समझौते पर 2004 में इस्लामाबाद में तीसरे सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे और बकाया मामलों के सफलतापूर्वक समाधान के पश्चात् साफ्टा 1 जनवरी, 2006 से पूर्वप्रभाव से लागू हो गया है और इसे चरणबद्ध व्यापार उदारीकरण कार्यक्रम के माध्यम से प्रचालन में लाना है जिसमें प्रत्येक सदस्य देश द्वारा संवेदनशील अथवा नकारात्मक सूची में रखी गई टैरिफ लाइनों को छोड़कर सभी टैरिफ लाइनें शामिल हैं
नवम्बर, 2005 में ढाका में 13वें सार्क सम्मेलन में सार्क देशों के नेताओं ने आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की थी । उन्होंने नियत तारीख पर साफ्टा समझौते को लागू करने के महत्व पर बल दिया था और कहा था कि साफ्टा की शुरूआत दक्षिणी एशियाई आर्थिक यूनियन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगी । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समझौता वार्ता और इस करार को प्रचलन में लाने के लिए साफ्टा से संबंधित बकाया मामले समय से पूर कर लिए जाएं ।
Explanation:
Please mark me as brainliest