History, asked by nehav3923, 1 month ago

सूफी धर्म के सिद्धांत लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
9

¿ सूफी धर्म के सिद्धांत लिखिए​ ?

✎... सूफी धर्म के प्रमुख सिद्धांत निम्न प्रकार हैं...

  • सूफी धर्म आध्यात्मिक रूप से आत्मविकास के द्वारा ईश्वर चिंतन में विश्वास रखता है।
  • सूफी धर्म के सिद्धांत में मानवता की सेवा करना सर्वोपरि है।
  • सूफी धर्म सभी संप्रदायों की विशेषकर हिंदू-मुस्लिम एकता और सांस्कृतिक मेलजोल पर आधारित था।
  • सूफी धर्म गीत-संगीत के द्वारा ईश्वर के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित करने पर आधारित था।
  • सूफी धर्म में भौतिकवादी जीवन के विरोध की परंपरा थी, लेकिन वह पूर्ण रूप से त्याग के पक्ष में भी नहीं था। वे भौतिकता और त्याग में जीवन के समन्वय के पक्षधर थे।
  • सूफी धर्म आडंबर और कुरीतियों का विरोध किया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

भारतवर्ष में चिश्ती संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

https://brainly.in/question/34797683

प्रथम चार खलीफा ओं के नाम बताइए

https://brainly.in/question/34742304  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions