सींग रोधन क्या है इसकी पांच विधियां लिखिए
Answers
Answered by
1
Answer:
Explanation:
- सींग रोधन तकनीक सेे गायों, भेड़ों व बकरियों आदि पशुओं का बाल्यावस्था में ही सींग कलिका को गरम लोहे से दबा दिया जाता है, जिससे सींग बनने या वृद्धि होने से पहले ही नष्ट हो जाता है.
- सींग रोधन काफी पीड़ादायक व कठिन प्रक्रिया है. सींग रोधन कई विधियों से किया जाता है.
- इसमें कास्टिक सोडा या कास्टिक पोटाश का उपयोग पेस्ट या स्टिक के रुप में किया जाता है।तत्पश्चात सींग को आरी की मदद से तेजी से काट दिया जाता है, अगर कटे हुए स्थान से रक्त का बहाव ज्यादा हो तो उस स्थिति में पट्टी को टिन्चर बेंजोइन में भिगोकर उस स्थान को कुछ समय के लिए दबा कर रखना चाहिए
- या फिर रक्त के बहाव को रोकने के लिए गर्म लोहे की छड से उस स्थान को जला दिया जाता है।
- कॉऊटेराजेशन में निश्चेतक का प्रयोग कर सींग कलिका या सींग ग्रोथ रिंग को उच्च ताप से नष्ट किया जाता है.
Similar questions