Hindi, asked by manashi35, 5 months ago

सुग्रीव को कौन मार देना चाहता था?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

सुग्रीव को बाली मारना चाहता था

  • इस कारण सुग्रीव अपनी जान बचाने के लिए ऋष्यमूक पर्वत पर रहता था।
  • सुग्रीव को बाली मारना चाहता था और उसने किसी की भी बात सुनने से मना कर किया और सुग्रीव पर राज्य और बीवी हड़पने का इल्जाम लगा डाला।
  • सुग्रीव ने बाली को राज्य लौटा दिया लेकिन बाली ने सुग्रीव को दुनियाभर में भगाया और उसका पीछा किया इतना ही नहीं बाली ने सुग्रीव की पत्नी रूमा से भी जबरदस्ती शादी कर ली। यही कारण है बाली और सुग्रीव के बीच के युद्ध की।
  • हम सब सुग्रीव से तो परिचित ही हैं वह रामायण के एक प्रमुख पात्र हैं । इनके पिता सूर्यनारायण और माता अरुणा देवी थे। बालि इनके बड़े भाई थे। अनुमान के कारण भगवान श्रीराम से उनकी मित्रता हुई।
  • सुग्रीव बहुत ही शक्तिशाली थे। महाराज सुग्रीव जो की किष्किंधा के राजा थे । उनमें 10,000 हाथियों का बल था।

For more questions

https://brainly.in/question/29903567

https://brainly.in/question/36422411

#SPJ1

Similar questions