Hindi, asked by jk1883474, 4 months ago

संगीत का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र​

Answers

Answered by deadpool132
32

Answer:

1081 विकास नगर,

भोपाल

दिनांक – 21/2/18

प्रिय विशाल,

सदा प्रसन्न रहो. मुझे आशा है कि तुम स्वस्थ व आनंद के साथ होगे. साथ ही तुम मन लगाकर अपनी पढाई कर रहे होगे. मुझे पता चला हैं की तुम्हारी रूचि संगीत में भी हैं. यह बहुत अच्छी बात हैं. मैं तुम्हे संगीत का महत्व बताना चाहता हूँ. संगीत संपूर्ण मानव जाति को स्वस्थ जीवन जीने के लिए ईश्वर प्रदत्त उपकरण है. यह आत्मा की कुंजी है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करती है. संगीत एक माधुर्य है जो सकारात्मक विचारों और बीते समय, पसंदीदा स्थानों, व्यक्तियों या घटनाओं की अच्छी यादों को संगृहीत करता है.

Explanation:

please mark me Brailient

Similar questions