Hindi, asked by ruthwik4567, 9 days ago

संगीत में जादू है जिसे सुन मानव ही नहीं, प्रकृति भी आनंदित हो जाती हैं।' स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shindesarthak796
3

Answer:

वह संगीत के शिक्षक थे, पर उन्होंने इंग्लैंड के मानसिक रोग विशेषज्ञ हेनरी रोलिन की राह पर चलना अपना मकसद बना लिया था। हेनरी रोलिन के पास मानसिक रोगियों के इलाज के लिए एक बहुत बड़ा अस्पताल है और वह अपने अनुभव के आधार पर कहते हैं कि 'मानसिक परेशानियों, तनाव और उद्विग्नता को दूर करने में संगीत, भजन-कीर्तन तथा काव्य के पाठ करने-सुनने से बहुत सहायता मिलती है।

संगीत सुनने और गाने से मन का तनाव दूर होता है और ईर्ष्या, बैर, क्रोध तथा चिंताओं की निकासी के लिए एक स्वस्थ-प्रसादमयी धारा मिल जाती है।' मशहूर उपन्यासकार प्रेमचंद मानते थे कि 'मनोव्यथा जब असहनीय और अपार हो जाती है, तब उसे कहीं त्राण नहीं मिलता, जब वह रुदन और क्रंदन की गोद में भी आश्रय नहीं पाती, तो वह संगीत के चरणों में आ जाती है। मधुर संगीत ही है, जो आत्मा के ताप को शांत कर देता है।'

Similar questions