: संगीत साहित्य कौन-सा भी उपयोग में ला सकते है
: सागर यात्रा
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे दिए हुए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
१) नौका पर जीवन अति व्यस्त था । हमारे पास स्वचालन की व्यवस्था नहीं थी , अतः तृष्णा के चक्के चौबीसों घंटे संभालने के लिए आदमियों की जरूरत थी । हम हर घंटे बाद चक्का संभालने का काम बदलते ।एक चक्का संभलता तो दूसरा जहाजों , द्वीपों और व्हेल मछलियों आदि पर नजर रखता ।
प्रश्न
१) उपरोक्त गद्य - खंड किस पाठ से लिया गया है ?
उत्तर - उपरोक्त गद्य - खंड " सागर यात्रा " पाठ से लिया गया है ।
२) इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
उत्तर - इस पाठ के लेखक का नाम कर्नल टी .सी .एस .चौधरी है ।
३) सदस्यों को हर घंटे क्या संभालने का काम बदलना पड़ता ? क्यों ?
उत्तर - सदस्यों को हर घंटे जहाज का चक्का संभालने का काम बदलना पड़ता था क्योंकि उनके पास नौका स्वचालन की व्यवस्था नहीं थी ।
४) सदस्यों को और किस बात पर नजर रखनी पड़ती थी ?
उत्तर - एक चक्का संभालते वक्त दूसरे को जहाजों , द्वीप और व्हेल मछलियां आदि पर नजर रखनी पड़ती थी ।
२) १५ दिनों के लिए हमारा रेडियो संपर्क टूट गया । भारतीय समाचार पत्रों ने खबर छाप दी कि तृष्णा लापता है , जिस कारण हमारे परिवारजन और मित्रगण बुरी तरह घबरा गए । एक दल हमारी तलाश में भेजा गया लेकिन वह असफल होकर लौट गया । अनुभव बढ़ने के साथ हम नौका को निश्चित राह पर बनाए रखने में सफल रहे ।
प्रश्न
१) उपरोक्त गद्य - खंड किस पाठ से लिया गया है ?
उत्तर - उपरोक्त गद्य - खंड " सागर यात्रा " पाठ से लिया गया है ।
२) इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
उत्तर - इस पाठ के लेखक का नाम कर्नल टी .सी .एस . चौधरी है ।
३) भारतीय समाचारपत्रों ने तृष्णा के बारे में कौन- सी खबर छाप दी ?
उत्तर - भारतीय समाचार पत्रों में यह खबर छाप दी कि तृष्णा लापता है ।
४) किस तूफान में तृष्णा की क्या हालत हुई थी ?
उत्तर - केप ऑफ गुड होप का चक्कर लगाते वक्त आए तूफान में " तृ
४) तूफान में तृष्णा की क्या हालत हुई थी ?
उत्तर - केप आॅफ गुड होप का चक्कर लगाते वक्त आए तूफान में ' तृष्णा ' केप से पाॅच किलोमीटर दूर बह गयी । इनमें सदस्यों ने अपने जीवन- रक्षक उपकरण खो दिए , रेडियो सैट बेकार हो गया , एरियल टूट गए और पूरी दुनिया से अगले १५ दिनों के लिए रेडियो संपर्क टूट गया ।
Answers
Answered by
5
Answer:
Sorry bhai
Explanation:
no no I can't do this very sorry
Similar questions