'संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास' पाठ के 3
क्या होता। आप यदि तानसेन की जगह अ
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार है...
¿ 'सगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास' पाठ के आधार पर बताइये कि यदि गायिका रूपा तानसेन की मदद न करती तो क्या होता। आप यदि तानसेन की जगह आप होते तो क्या करते ?
✎... रूपा यदि तानसेन की मदद नहीं करती तो राजहठ के कारण तानसेन दीपक राग गाता। उस राग के गाने पर तानसेन के शरीर में अग्नि जल उठती और इस कारण तानसेन के प्राणों पर संकट आ सकता था।
तानसेन की जगह यदि हम होते तो अपने प्राणों पर संकट आने के बावजूद भी हम सम्राट की आज्ञा का पालन करते, क्योंकि यहाँ पर हमारे स्वाभिमान का प्रश्न होता। राजभवन में नवरत्न जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए, उस पद की गरिमा का ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे समय परीक्षा की घड़ी में किसी भी तरह की चुनौती को स्वीकार करने से हम पीछे नहीं हटते, क्योंकि यह हमारे स्वाभिमान का प्रश्न था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
प्रश्न 6 दिए गए अनुच्छेद में यथा स्थान विराम चिन्नो का प्रयोग कीजिए