सुगंध शब्द में उपसर्ग एवं मूल शब्द क्या है
Answers
Answered by
2
Answer:
सुगंध_सु(उपसर्ग)
please follow me
Answered by
0
सुगंध शब्द में उपसर्ग : सु और मूल शब्द : गंध l
- सुगंध का शाब्दिक अर्थ है खुशबू, अच्छी सुखदाई गंध, महक से युक्त, सुगंधित और ख़ुशबूदार।
- सु उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द : सुपुत्र, सुअवसर, सुचरित्र
- उपसर्ग : उपसर्ग ऐसे शब्दांश होते हैं जो किसी शब्द के आगे जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं l
- जब किसी शब्द के आगे उपसर्ग जोड़ा जाता है तो उसका एक अलग ही अर्थ हो जाता है l
- उपसर्ग के प्रकार -
- हिंदी भाषा के उपसर्ग : हिंदी में 22 उपसर्ग होते हैं l जैसे - सम, अन, अध, पर, का आदि l
- संस्कृत भाषा के उपसर्ग : अति, अधि, अनु, अप, आ आदि l
- संस्कृत भाषा के अन्य उपसर्ग : नमस्, सह, प्रातर l
- विदेशी भाषा के उपसर्ग : कम, खुश, गैर, बे आदि l
For more questions
https://brainly.in/question/17827728
https://brainly.in/question/8855488
#SPJ3
Similar questions