History, asked by Anonymous, 1 day ago

*संगम काल के दौरान 'वेल्लार' कौन थे?

Answers

Answered by shishir303
0

¿ संगम काल के दौरान 'वेल्लार' कौन थे ?

➲ संगम काल के दौरान ‘वेल्लार’ कृषक वर्ग से संबंध रखते थे। संगम काल के दौरान दक्षिण भारत के समाज की व्यवस्था भी उत्तर भारतीय समाज की तरह वर्णभेद पर आधारित थी। समाज में सबसे उच्च स्थान ब्राह्मण वर्ग को प्राप्त था। उसके बाद ‘वेल्लार’ वर्ग का स्थान आता था। वेल्लार वर्ग का मुख्य कार्य कृषि करना होता था। वेल्लार वर्ग को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था।  

वेल्लार वर्ग के बाद व्यापारी वर्ग का स्थान था। जिन्हे वेनिगर कहा जाता था। उनकी सामाजिक स्थिति उतनी अच्छी नही थी। उनके बाद दस्तकारो का वर्ग पुलैयन कहलाता था। उनका काम छोटे-मोटे कलात्मक कार्य करना था, जैसे चटाई और रस्सी बुनना, चमड़े की कलाकारी आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions