Hindi, asked by reshmaumbarkar0203, 11 months ago

संगणक पर निबंध हिंदी मे​

Answers

Answered by yogesh523
5

Answer:

संगणक यह एक बहुत ही अद्भुत आधुनिक और विद्युकिय यंत्र है बिना विद्युत के ये कुछ भी नहीं है, जो मानव जाति की आधी से अधिक कार्यो को संक्षिप्त करती है|

संगणक मानव का सबसे बड़ा सहायक यंत्र बन गया है जिससे कभी भी कोई भी काम करवा सकते हैं।

आज हम सभी लोग अपने जीवन में संगणक का उपयोग बड़े ही मनोरंजक कार्य से लेकर बड़े-बड़े कठिन तथा महत्वपूर्ण गणितीय काम को करने के लिए करते हैं |

संगणक की खोज

संगणक का इतिहास लगभग ३० वर्ष पुराना है, जब चीन में एक कॅल्क्युलेशन मशीन ऐबक्स का अविष्कार हुआ था

यह एक तकनीकी यंत्र है जो कि दुनिया के विभिन्न देशों में अंको की गणना के लिए काम आता है |

१८८२ में चार्ल्स बेबेज जो एक गणित के प्रोफेसर थे चार्ल्स बेबेज ने सबसे पहले डिजिटल संगणक बनाया पास्कलिन से प्रेरणा लेकर डिफ्रेन्सियल और एनालिटीकल एनिंजन का अविष्कार किया।

संगणक की पीढ़ी

पहली पीढ़ी : पीढ़ी मइक्रोप्रोसेसर पर आधारित था।

दूसरी पीढ़ी : ट्रांसिस्टर पर आधारित था।

तीसरी पीढ़ी : इंटीग्रेटेड सर्किट

चौथी पीढ़ी : माइक्रोप्रोसेसर

पांचवा पीढ़ी : अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

संगणक के द्वारा हम उसमे गेम्स खेल सकते है ,बड़ी से बड़ी जानकारियाँ भी सुरक्षित रख सकते है, संगणक और अंतरजाल (इंटरनेट) इन दोनों की सहायता से संचार सरल हो गया है |

संगणक पर इंटरनेट की सेवा आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप अपने दूर बैठे मित्रों, परिवार के सदस्य से संगणक पर विडियो कॉल, ई-मेलिंग, मेसेजिंग के माध्यम से आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

संगणक के कुछ दुष्परिणाम

संगणक के दुष्परिणाम कुछ इस प्रकार के है, जैसे लोग अपने संगणक को कही सायबरकैफ़े में लॉगइन करने के बाद लोग लॉगआउट करना भूल जाते हैं इससे कई तरह के आपराधिक गतिविधियाँ होती हैं, और इस कारण संगणक का एडमिन मुसीबत में फंस जाता है |

संगणक के द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग का नाम “रिपिटेटीव स्ट्रेस इन्ज्युर्स ” (आर अस आई) जिससे व्यक्ति अपंग होता है और यह एक अभिशाप है |

यह रोग मुख्य रूप से प्रतिदिन एक-सा काम करने वाले लोगों को होता है अर्थात एक स्थित रूप से एक जगह पर देखने से आखों पर इसके दुष्परिणाम होते है |

निष्कर्ष :

संगणक एक चार्ल्स बेबेज द्वारा किया गया अविष्कार था जिससे आज पूरी दुनिया इसके उपयोग से अपना जीवन कुशल तरह से व्यतीत कर रहे है , पूर्ण रूप से इसका सही लाभ और सहायता ले रहे है हमें भी संगणक का उपयोग सही और सीमित उपयोग करना चाहिए,जिससे हमारे शरीर पर संगणक के अधिक उपयोग का दुष्प्रभाव न हो और हमारी और हमारे देश की उन्नति हो।

Similar questions