Psychology, asked by comeukdnejar, 4 months ago

. संगणना विधि का दोष है-
(a) पक्षपात पूर्ण
(c) विस्तृत अध्ययन संभव नहीं
(b) उच्च स्तरीय शुद्धता संभव नहीं
(d) खर्चीली।​

Answers

Answered by Anonymous
10

Explanation:

संगणना विधि के दोष

संगणना विधि द्वारा आँकड़ों को एकत्रित करने में अधिक समय लगता है, क्योंकि आँकड़े पूरे क्षेत्र की प्रत्येक इकाई से प्राप्त किए जाते हैं। इसलिए इसमें समय अधिक लगता है। यह विधि काफी खर्चीली है, इसके लिए अधिक राशि की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि सूचना समग्र की प्रत्येक इकाई से एकत्र की जाती है।

Answered by shishir303
0

संगणना विधि का दोष है-

(a) पक्षपात पूर्ण

(c) विस्तृत अध्ययन संभव नहीं

(b) उच्च स्तरीय शुद्धता संभव नहीं

(d) खर्चीली।​

सही विकल्प है...

(d) खर्चीली।​

व्याख्या :

संगणना विधि का सबसे मुख्य दोष यह है कि यह विधि बेहद खर्चीली विधि है। संगणना विधि बहुत खर्चीली होने के कारण इस विधि में एक बड़े संगठन और बहुत अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है। इसी कारण यह विधि बहुत खर्चीली विधि है। यह विधि एक श्रमसाध्य तथा अधिक समय लगने वाली विधि भी है। इन्हीं कारणों से इस विधि का सबसे प्रमुख दोष इसका अधिक खर्चीला होना है।

संगणना विधि के मुख्य गुणों में इसका विस्तृत अध्ययन, निष्पक्ष आकलन तथा इसकी विश्वसनीयता एवं शुद्धता है। संगणना विधि में एक निष्पक्ष राय एवं निष्कर्ष निकलता है, इसका विस्तृत अध्ययन होता है और उच्च स्तरीय शुद्धता की संभावना होती है लेकिन ये विधि बेहद खर्चीली विधि है, यही इसका प्रमुख दोष है।

#SPJ3

Learn more:

निविदा मूल्य क्या है है? इसकी गणना कैसे जाती है?

https://brainly.in/question/43222976

सकल घरेलू उत्पाद से आप क्या समझते हैं

https://brainly.in/question/21136971

Similar questions