सागर से मिलने वाला संदेश speech
Answers
सागर से मिलने वाल सन्देश।
Explanation:
सागर आश्चर्य और रहस्य से भरा एक स्थान है जहाँ मनुष्य के हाथों ने उसकी गहराइयों को मुश्किल से नापा है। यह एक ऐसी जगह भी है जहाँ आप पूरी तरह से कमजोर हो जाते हैं, जहाँ इसकी लहरें या तो आपको धीरे-धीरे किनारे की ओर ले जाती हैं या आप को ज्वार के तेज़ से बहार फेंक देतीं हैं।
सागर मेरे लिए प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। सागर के ठीक बगल में कई अलग-अलग तरीकों से अनुभव करना जैसे कि नौकायन, सर्फिंग और मछली पकड़ना आदि ने जो आज मैं हूं उसमे बड़ा योगदान दिया है। सर्फिंग के माध्यम से मैं अपने दिमाग को अनगिनत विचारों के लिए खोलने में सक्षम हूं और अपने रोजमर्रा की जिंदगी की परेशानियों और चिंताओं से भी छुटकारा पा सकता हूं।
सागर में या उसके आसपास मैं भावनाओं और विचारों का अनुभव करता हूं जो मेरे जीवन में सच्ची प्रेरणा लाते हैं।
सागर के समानार्थी शब्द।
https://brainly.in/question/11179236