Hindi, asked by aparna12345631, 7 months ago


सागर त्राहि-त्राहि क्यों कर उठा? कवि ने सागर को 'मूढ़' क्यों कहा है?​

Answers

Answered by aryakeshri2525
2

सागर त्राहि त्राहि इसलिए करने लगा क्योंकि राम के अनुनय और प्राथना करने के बावजूद सागर ने कोई नाद (आवाज़) नहीं दी। क्रोधित होकर राम जी ने बाण से प्रहार किया जिसके बाद सिंधु डर गया। कवि ने मूद इसलिए कहा क्योंकि वो समय रहने पे नहीं आया दर्प (घमंड) किया और बाद में अपनी रक्षा के लिए राम के चरणों पर जा गिरे।

Similar questions