सागर तल पर वायु के घर्षण से जल के ऊपर-नीचे होने को कहते हैं।
(अ) प्रवाह
(ब) धारा
(स) लहर
(द) ज्वार
Answers
Answered by
1
Hey
Question:--
सागर तल पर वायु के घर्षण से जल के ऊपर-नीचे होने को कहते हैं।
Answer:--
(अ) प्रवाह✓✓
(ब) धारा
(स) लहर
(द) ज्वार
Answered by
0
इसका सही जवाब होगा :
(स) लहर
व्याख्या :
- सागर तल पर वायु के घर्णण के कारण जल के ऊपर नीचे होने की प्रक्रिया को लहर कहते हैं। पानी में समुद्र की जलधाराएं जब वायु के घर्षण से ऊपर और नीचे उठती है तो वह लहर कहलाती हैं।
- प्रवाह जल के निरंतर प्रवाहित होते रहने की प्रक्रिया है जो कि पूरे समुद्र में निरंतर चलती रहती है।
- ज्वार भाटा एक अलग सा प्रक्रिया है जोकि चंद्रमा और सूर्य के आकर्षण से उत्पन्न लहरों से उत्पन्न होती है। जब चंद्रमा और सूर्य के आकर्षण से लहरें ऊपर उठती तथा नीचे गिरती है तब वह ज्वार भाटा कहलाती हैं।
- दिन में सूर्य के आकर्षण के कारण लहरों के ऊपर उठने की प्रक्रिया ज्वार और रात के समय चंद्रमा के आकर्षण के कारण लहरों के नीचे जाने की प्रक्रिया को भाटा कहते हैं।
Similar questions