'
संगति का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखें
Answers
Answer:
स्थान : गाजियाबाद
दिनांक : 22 मार्च 2020
प्रिय माखन
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि हमारे जीवन पर संगति का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है । हमारी संगति अच्छी है या बुरी यह हमारे ऊपर ही निर्भर करती है कि हमने कैसे मित्रों के साथ संबंध बनाए हैं । अगर हमारे मित्रों का संगत अच्छा है वह से बाहर वाले लोग हैं तो हमारा संगत भी अच्छा है । अगर हमारे मित्रों का बुरा व्यवहार और बुरा आचरण है तब हमारा संगत बहुत ही बुरा है । क्या मैं तुम्हें सलाह देता हूं कि हमेशा अच्छे मित्रों से ही दोस्ती करना । जिससे तुम्हारा संगत बहुत ही अच्छा रहेगा और इस संगति का प्रभाव तुम्हारे जीवन पर पड़ेगा , जो कि बहुत ही अच्छा होगा ।
आपका बड़ा भाई
कश्यप
.
Answer:
बहुत प्यार! मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी अब स्वस्थ होंगे। मुझे पिताजी से पता चला कि तुम अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए बहुत मेहनत कर रहे हो। ... खेल-कूद व व्यायाम से शरीर में रक्त संचार सुचारु रूप से होता है।