Hindi, asked by ayush6187, 11 months ago

संगतकार कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि संगतकार जैसे व्यक्ति सर्वगुण संपन्न होकर भी समाज में आगे न आकर प्रायः पीछे ही क्यों रहते है।

Answers

Answered by bhattsneha07
56

संगतकार कभी भी आगे नहीं आते हैं, यह उनकी दुर्बलता नहीं अन्यथा मानवीयता हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि आगे आने से मुख्य कलाकार का प्रभाव क्षीण हो सकता है। साथ ही संगतकार के ह्रदय में मुख्य कलाकार के प्रति श्रद्धा की भावना भी है। वह हर हाल में मुख्य कलाकार का सहयोग करना ही अपना कर्तव्य समझता है। इस प्रकार संगतकार स्वयं को पृष्ठभूमि में रखकर मुख्य कलाकार के प्रति पूरे मन से समर्पित रहता है।


prekshanalwaya: dx
prekshanalwaya: ty
Similar questions