Social Sciences, asked by papaayush3, 3 months ago

संगठित क्षेत्रक का एक लाभ बताइए​

Answers

Answered by Flaunt
114

\huge\bold{\gray{\sf{उत्तर:}}}

पहले जाने,

संगठित क्षेत्र क्या है ??

संगठित क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें लोगों को नौकरी की गारंटी दी जाती है या निश्चित वेतन और वेतन के साथ निश्चित अवधि के लिए रोजगार का आश्वासन दिया जातl है।

संगठित क्षेत्र के लाभ

  • यह अपने कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा प्रदान करता है और वे अपने पद से तभी हटाते हैं जब उसके नियोक्ता के पास उचित कारण हो
  • इस क्षेत्र में निर्धारित कार्य के लिए समय निर्धारित है और समय सीमा से परे काम के लिए अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा।
  • कई लाभ जैसे चिकित्सा सुविधा, अपने बच्चों को शिक्षा की सुविधा, जीवन बीमा, भविष्य निधि, छुट्टियों का पैकेज आदि।
  • कानून द्वारा प्रत्येक प्रबंधन के लिए यह अनिवार्य है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्यशील स्थिति और उचित स्वास्थ्यकर स्थिति सुनिश्चित करे।
Answered by Anonymous
4

Answer:

संगठित क्षेत्रा के लाभ :

  • इन क्षेत्राको में श्रमिको को रोजगार की सुरक्षा है।
  • ये कार्य केवल निश्चित समय तक ही सीमित है। ...
  • ये नियोक्ता से कर्इ दूसरे लाभ भी प्राप्त करते है जैसे संवेतन छुट्टी, अवकाश काल में भुगतान, भविष्य निधि, सेवानुदान इत्यादि पाते है।
  • ये अन्य लाभ भी प्राप्त करते है।
Similar questions