Social Sciences, asked by kdileepkumar023, 7 months ago

संगठित और असंगठित क्षेत्र के बीच अंतर करें​

Answers

Answered by tejaswinimogal11
37

Answer:

असंगठित क्षेत्र प्राइवेट कंपनियों के नियंत्रण में होता है वही संगठित क्षेत्र सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं। संत क्षेत्र का उद्देश्य लाभ कमाने के साथ लोगों का कल्याण करना भी होता है वही असंगठित क्षेत्र का उद्देश लाभ कमाना ही सिर्फ होता है।

Answered by jayparkashkumar677
38

Answer:

संगठित क्षेत्र =जिस क्षेत्र में रोजगार की शर्तें तय की जाती है और कम कर्मचारियों ने काम का आश्वासन दिया है वह असंगठित क्षेत्र ।यहां सरकारी नियम का सख्ती से पालन किया जाता है ।यहां नौकरी की सुरक्षा होती है।

असंगठित क्षेत्र =वह सेक्टर जिसमें छोटे पैमाने या यूनिट शामिल है और सरकार के साथ पंजीकृत नहीं है ।यहां सरकारी नियम का पालन नहीं किया जाता होती है।इसमें नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं होती Don't forget to follow me ....

Similar questions