Social Sciences, asked by dipeshbmetha6811, 1 year ago

संगठित और असंगठित क्षेत्रकों में विद्यमान रोजगार-परिस्थितियों की तुलना करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
123

उत्तर :  

संगठित और असंगठित क्षेत्रकों में विद्यमान रोजगार-परिस्थितियों की तुलना निम्न प्रकार से है :  

संगठित क्षेत्रकों में विद्यमान रोजगार- परिस्थितियां :  

(क)इसमें रोजगार सुरक्षा के लाभ मिलते हैं।

(ख) क्षेत्रक में नियमों और विनियमों का अनुपालन होता है।

(ग) इसमें सवेतन छुट्टी, अवकाश काल में भुगतान, भविष्य निधि, सेवानुदान की सुविधा उपलब्ध है।

असंगठित क्षेत्रकों में विद्यमान रोजगार- परिस्थितियां :  

(क)इसमें रोजगार में भारी अनिश्चितता है।

(ख)इसमें नियमों और विनियमों का अनुपालन नहीं होता है।

(ग) इसमें सवेतन छुट्टी, अवकाश काल , बीमारी के कारण छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है।

 आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by Zeenat173
34

Answer:

hope it's helpful to you

plz mark as brainleast

Attachments:
Similar questions