संघी कया है? कितने भैद है? प्रत्येक संधि के लिए 5 उदाहरण लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
संधि का अर्थ होता है मेल या फिर मिलना। जब हम डो शब्दों को मिलाते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनी एवं दुसरे शब्द कि पहली ध्वनी मिलकर जो परिवर्तन लाती है, उसे ही संधि कहते हैं।
संधि के तीन भेद हैं—स्वर संधि, व्यंजन संधि एवं विसर्ग संधि।
1) स्वर संधि उदाहरण : (अ + अ = आ) धर्म + अर्थ = धर्मार्थ । (अ + आ = आ) हिम + आलय = हिमालय । (आ + अ = आ) विद्या + अर्थी = विद्यार्थी ।
2) व्यंजन संधि उदाहरण: दिक् + अम्बर = दिगम्बर अभी + सेक = अभिषेक दिक् + गज = दिग्गज जगत + ईश = जगदीश
3) विसर्ग संधि उदाहरण: - निः + चय = निश्चय, दुः + चरित्र = दुश्चरित्र, ज्योतिः + चक्र = ज्योतिश्चक्र, निः + छल = निश्छल।
Similar questions