Hindi, asked by rgovindgupta, 9 months ago

संघीय सरकार का उदाहरण हैं
a.अमेरिका
B.चीन
C.ब्रिटेन
D.इनमें से कोई नहीं
Sangh Sarkar ka udaharan hai ​

Answers

Answered by seemaadarsh
1

Answer:

अमेरिका संघ सरकार का सही है

Answered by Rameshjangid
0

संघीय सरकार का उदाहरण हैं : अमेरिका

संघीय सरकार एक ऐसी सरकार या समझौता है जिसमें केंद्र और उसके अधीन आने वाली सरकार की सभी शक्तियों को अनेक राज्यों या इकाइयों के बीच विभाजित किया गया है l इस शासन प्रणाली में संघ और राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्र और विधिवत रूप से काम करती हैं l

संघीय सरकार के मुख्य लक्षण निम्नलिखित हैं -

  • सत्ता का बंटवारा
  • लिखित संविधान
  • स्वतंत्र न्यायपालिका

इस प्रकार की शासन प्रणाली में केंद्र और राज्य के बीच विधाई शक्तियों को तीन सूची में विभाजित किया गया है I इनके नाम निम्नलिखित हैं -

  • संघ सूची - इस पर केंद्र सरकार का अधिकार है l
  • राज्य सूची - इसमें राज्य सरकार ही कानून बना सकती है l
  • समवर्ती सूची - इनसे संबंधित विषयों में कानून बनाने का अधिकार केंद्र और राज्य दोनों को होता है l

अन्य विकल्पों की जानकारी

B.चीन - यहां एकदलीय शासन प्रणाली लागू है l

C.ब्रिटेन - यहां संसदीय प्रणाली लागू है l

For more questions

https://brainly.in/question/9518022

https://brainly.in/question/25816702

#SPJ6

Similar questions