संघर्ष को किस प्रकार कम किया जाता है इस विषय पर उदाहरण सहित निबंध लिखिए।
Answers
Answer with Explanation:
संघर्ष को बड़ी आसानी से खत्म किया जा सकता है।अगर लोग अपनी रूढ़िवादी सोच ,तंग विचार , व्यक्तिगत स्वार्थ इत्यादि को छोड़ दें तो संघर्ष तो समाज में से बिल्कुल खत्म हो सकता है। हर एक व्यक्ति में अधिक संपत्ति जमा करने की इच्छा होती है, अपनी जाति को उच्च साबित करने की इच्छा होती है, अपने विचारों को की प्रौढ़ता सुनने की इच्छा होती है जिस कारण व्यक्ति तथा समूह में संघर्ष उत्पन्न हो जाता है इस संघर्ष के कारण ही समाज में अफरा-तफरी उत्पन्न हो जाती है तथा समाज अस्त-व्यस्त हो जाता है। समाज को बचाने के लिए व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत हितों को त्याग कर सामूहिक हितों के बारे में सोचना पड़ेगा। अगर ऐसा होने लग जाए तो समाज में संघर्ष उत्पन्न ही न हो तथा यह समाज में से खत्म ही हो जाए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
क्या आप भारतीय समाज से संघर्ष के विभिन्न उदाहरण ढूँढ सकते हैं? प्रत्येक उदाहरण में वे कौन से कारण थे जिसने संघर्ष को जन्म दिया? चर्चा कीजिए।
https://brainly.in/question/12198173
क्या सहयोग हमेशा स्वैच्छिक अथवा बलात् होता है? यदि बलात् है, तो क्या मंजूरी प्राप्त होती है अथवा मानदंडों की शक्ति के कारण सहयोग करना पड़ता है? उदाहरण सहित चर्चा करें।
https://brainly.in/question/12197932