Hindi, asked by ssimar8632, 10 months ago

सुहागिनी कहानी का आशय अपने शब्दों में लिखिए

Answers

Answered by dcharan1150
25

सुहागिनी कहानी का आशय अपने शब्दों में लिखिए।

Explanation:

सुहागिनी कहानी मूल रूप से महिला केन्द्रित कहानी हैं। यहाँ पर लेखक एक सुहागना की दिल की बातों को अपने शब्दों में बताने की कोशिश कर रहें हैं। जब भी किसी भी सादी-सुदा महिला का पति कहीं बाहर गया हों तो उसका मन उसके आगमन के ले कर हमेशा चिंतित रहता हैं।

जैसे कोई पक्षी वारीश के पानी के लिए व्याकुल हो रहा होता हैं, ठीक उसी तरह वह भी अपने चपल नयनों के अंदर व्याकुलता को छिपाए हुए अपने पति के राह को किवाड़ के कोने से देखती रहती हैं।

Similar questions