Hindi, asked by patiljayashree940, 5 months ago

साहिर लुम्बया
साथी हाथ बढ़ाना।
प्रश्न-अभ्यास
1. इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख
सकते हो?
2. 'सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया'-साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।
3. गीत में सीने और बाँहों को फौलादी क्यों कहा गया है?
गीत से आगे​

Answers

Answered by lbhatt994
6

answer

1 इस गीत की साथी हाथ बढ़ाना पंक्ति को हम अपने आसपास की जिंदगी में घटित होते हुए देख सकते हैं

2 सागर ने रास्ता छोड़ा पर्वत में शीश झुकाया साहिर ने ऐसा इसीलिए कहा है क्योंकि अगर सभी साथी एक साथ मिलकर काम करते हैं तो सागर और पर्वत भी उनके साथ मिल जाते हैं वह उनकी सहायता करते हैं

3 गीत में सीने और बाहों को फौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि क्योंकि सीने और बाहें एक दूसरे से भेदभाव ना करते हुए एक दूसरे के साथ मिल जुलकर एक काम पर लगे हुए हैं

Similar questions