Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

सुहास कुलकर्णी, ६१५, सिद्धेश्वर पेठ, सोलापुर ४१३ ००२ से
माननीय कक्षा अध्यापक, नूतन हाईस्कूल, सोलापुर ४१३ ००२ को सात दिनों की
छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र लिखता है।​

Answers

Answered by xShreex
39

\large\boxed{\fcolorbox{blue}{yellow}{Answer:-}}

६१५, सिद्धेश्वर पेट

सोलापुर - ४१३ ००२

१५ फरवरी, २०१२

सेवा में,

कक्षा-अध्यापक महोदय,

कक्षा-९ वी (क)

नूतन हाईस्कूल,

सोलापुर - ४१३ ००२

विषय : छुट्टियाँ मंजूर करने के लिए प्रार्थनापत्र ।

महोदय,

सादर निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह २६ फरवरी को नासिक में होना निश्चित हुआ है। इस शुभ समारोह में शामिल होने के लिए मैं अपने माता-पिता के साथ | नासिक जाना चाहता हूँ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि २२ फरवरी, २०१२ से मुझे सात दिनों की छुट्टियाँ देने की कृपा करें।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस दरम्यान पढ़ाई की जो क्षति होगी, उसकी पूर्ति मैं यहाँ आकर अवश्य कर लूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

सुहास कुलकर्णी

(९ वीं (क), क्रमांक : १५)

Answered by priyabhusari9
6

Answer:

६१५, सिद्धेश्वर पेट

सोलापुर - ४१३ ००२

१५ फरवरी, २०१२

सेवा में,

कक्षा-अध्यापक महोदय,

कक्षा-९ वी (क)

नूतन हाईस्कूल,

सोलापुर - ४१३ ००२

विषय : छुट्टियाँ मंजूर करने के लिए प्रार्थनापत्र ।

महोदय,

सादर निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह २६ फरवरी को नासिक में होना निश्चित हुआ है। इस शुभ समारोह में शामिल होने के लिए मैं अपने माता-पिता के साथ | नासिक जाना चाहता हूँ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि २२ फरवरी, २०१२ से मुझे सात दिनों की छुट्टियाँ देने की कृपा करें।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस दरम्यान पढ़ाई की जो क्षति होगी, उसकी पूर्ति मैं यहाँ आकर अवश्य कर लूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

सुहास कुलकर्णी

(९ वीं (क), क्रमांक : १५)

Similar questions