Hindi, asked by rohityadav12008, 6 months ago

साहित्यिक पुरखे से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

Explanation:

लेखक नें साहित्य पुरखा प्रेमचंद  को कहा है क्यूंकि उनकी भाषा सरल और सजीव और व्यावहारिक है। उसे साधारण पढ़े-लिखे लोग भी समझ लेते हैं। उसमें आवश्यकतानुसार अंग्रेज़ी, उर्दू, फारसी आदि के शब्दों का भी प्रयोग है। प्रेमचंद की भाषा भावों और विचारों के अनुकूल है। गंभीर भावों को व्यक्त करने में गंभीर भाषा और सरल भावों को व्यक्त करने में सरल भाषा को अपनाया गया है। इस कारण भाषा में स्वाभाविक उतार-चढ़ाव आ गया है। प्रेमचंद जी की भाषा पात्रों के अनुकूल है। उनके हिंदू पात्र हिंदी और मुस्लिम पात्र उर्दू बोलते हैं। इसी प्रकार ग्रामीण पात्रों की भाषा ग्रामीण है। और शिक्षितों की भाषा शुद्ध और परिष्कृत भाषा है।उन्होने जिन विषयों पर लेखनी चलाई उनकी प्रासंगिता आज भी उतनी ही है |

Similar questions