“ सोहम बहुत तेज लड़का है “ में तेज और लड़का का व्याकरणिक परिचय लिखिए
Answers
Answer:
मेरा नाम इब्राहिम खान है।
* मैं हकीमपेट में रहता हूँ।
* मैं केंद्रिय विद्यालय का शिक्षक हूँ।
* मुझे व्याकरण पढ़ाना अच्छा लगता है
व्याकरणिक परिचय क्या है? वाक्य में प्रयोग हुआ कोई पद व्याकरण की दृष्टि से विकारी है या अविकारी, यदि बिकारी है तो उसका भेद, उपभेद, लिंग, वचन पुरुष, कारक, काल अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध और अविकारी है तो किस तरह का अव्यय है तथा उसका अन्य शब्दों से क या संबंध है आदि बताना व्याकरणिक परिचय कहलाता है।
What is a grammatical introduction? A word used in a sentence is grammatically vicious or invariant, if it is a verb, then its distinction, strain, gender, word, its relation with other words and invariable, then what kind of implication and its other Telling what is or relation with words etc. is called grammatical introduction.