Hindi, asked by shahdiya257, 3 days ago

सोहम सोनल शर्मा राधा नगर नंदुरबार से नगर अध्यक्ष नगर परिषद नंदुरबार को अपने परिसर में वृक्षारोपण के लिए अनुमति मांगते हुए पत्र लिखता लिखती हूं. please give me a पत्र लेखन on this topic​

Answers

Answered by vv4128426
23

i hope it is helpful for you

सेवा में,

संपादक महोदय,

दैनिक जागरण, लखनऊ- ७५.

विषय - अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के सम्बन्ध में

महोदय,

मैं अपने इस पत्र के माध्यम से सरकार और आम जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा कारखानों से निकलने वाले धुएँ के कारण पर्यावरण को अत्यधिक क्षति हो रही हैं. आजकल वन महोत्सव के अवसर पर सरकारी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है तथा अनेक वृक्ष भी लगाये गए हैं, लेकिन आम जनमानस में वो जागरूकता नहीं आ पारी है जो पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग के सम्बन्ध में होना चाहिए जन जागरूकता की कमी के कारण ही पर्यावरण में प्रदुषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.

मेरा सभी पाठकों से निवेदन है कि हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे जिससे हम पर्यावरण को सुरक्षित कर पायेंगे .

सधन्यवाद,

Similar questions