Hindi, asked by deepti874, 7 hours ago

'साहस हम न छोड़ेंगे' विषय पर एक सुंदर स्वरचित (अपने आप लिखी) कविता आठ से दस पंक्तियों में लिखिए।

Please help me it is important for me

Answers

Answered by bhatiamona
0

साहस हम न छोड़ेंगे' विषय पर एक सुंदर स्वरचित (अपने आप लिखी) कविता आठ से दस पंक्तियों में लिखिए।

अपने साहस हम न छोड़ेंगे ,

कोरोना महामारी को खत्म करके छोड़ेंगे ,

आत्मविश्वास के रास्ते को अपनाएँगे ,

कठिनाइयों का सामना करेंगे ,

अपने मनोबल को इतना मजबूत कर देंगे ,

पर साहस हम न छोड़ेंगे ,

बिना डरे आगे बढ़ते जाएँगे ,

संयम और धैर्य से फिर से सबके चेहरे में खुशी लाएँगे ,

पर साहस हम न छोड़ेंगे ,

हार नहीं मानेंगे , अपने फैसलें पर अडिग रहेंगे ,

अपने पक्के इरादों के आगे , हर मुश्किल का सामना करेंगे ,

पर साहस हम न छोड़ेंगे |

Similar questions