Hindi, asked by subhashchou821, 1 year ago

साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है । ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर , बिलकुल बेखौफ़ होती है । साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं । जनमत को उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी से मिलता है । अड़ोस - पड़ोस को देखकर चलना यह साधारण जीव का काम क्राति करने वाले लोग अपने उद्देश्य को तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न ही अपनी चाल को पड़ोसी को चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं । summury of this paragraph​

Answers

Answered by apporvarai
42

Answer:

जो लोग जिंदगी में डरते हैं उन्हें पूरी दुनिया डरती है इसलिए कभी डरना नहीं चाहिए

Answered by coolthakursaini36
35

उत्तरम् -> प्रस्तुत गद्यांश का सार ->

साहस का जीवन ही सबसे बढ़िया जीवन है| साहसी व्यक्ति बिल्कुल निडर होते हैं उन्हें किसी से भी भय नहीं लगता है| साहरी व्यक्ति यह नहीं सोचता कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं, वह सिर्फ अपने काम में मग्न होता है|

अपने आस-पास के लोगों को देखकर काम तो साधारण लोग करते हैं| साहसी लोग अपने लक्ष्यों की तुलना अपने आस-पड़ोस के लोगों से नहीं करते हैं| उनके महान कार्यों से ही समस्त मानव जाति को नव प्रकाश मिलता है|

Similar questions