Hindi, asked by kutties2005, 17 days ago

साहसिक कार्य के लिए बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
61

साहसिक कार्य के लिए बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।​

प्रिय मित्र,

           आरुष मैं तुम्हें साहियक कार्य के लिए मिले बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए तुम्हें बहुत बधाई देना चाहता हूँ | आज तुमने बहुत ही साहस वाला किया है | हमारे सारे परिवार का सर ऊँचा कर दिया है | आज तुमने पुरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है | मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को एक बार से एक बार बधाई देना चाहता हूँ |

Answered by losegamer100gmailcom
26

Explanation:

दिनांक……………………..

प्रिय मित्र साकेत,

नमस्ते।

आज का समाचार-पत्र पढ़कर मेरा हृदय प्रसन्नता से गद्गद् हो गया कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा ‘वीरता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। में। तुम्हें इस पुरस्कार प्राप्ति के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।

तुमने यह पुरस्कार पाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। साथ ही तुमने अपने परिवार का गौरव भी बढ़ाया है। इससे मुझे तुम पर। गर्व हो रहा है कि मैं तुम्हारा मित्र हूँ। . मित्र! तुमने जिस बहादुरी से नदी में डूबते हए अपने सभी साथिया की जान बचाई, वह अदम्य वीरता का परिचायक है।

मैं आशा करता हूँ कि तुम भविष्य में भी इसी प्रकार महान कार्य करते रहोगे।

Similar questions