Hindi, asked by tuduriya4, 2 days ago

साहसी लोग शांति के लिए, क्षमा करने से भी घबराते नहीं है।किसने कहा था? * O स्वामी विवेकानंद O गौतम गौतम बुद्ध O नेल्सन मंडेला​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...

➲  नेल्सन मंडेला​

‘साहसी लोग शांति के लिए क्षमा करने से भी घबराते नहीं हैं’, ये कथन नेल्सन मंडेला ने कहा था।

✎... नेल्सन मंडेला दक्षिणी अफ्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं प्रसिद्ध नेता थे। नेल्सन मंडेला दक्षिणी अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दक्षिणी अफ्रीका में अश्वेतों के अधिकार की रक्षा के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया।। 1990 में 27 साल तक जेल में गुजारने के बाद जब वह रिहा हुए तो दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने। उन्हें शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ भी मिल चुका है। वे महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने वाले शांति एवं अहिंसा के समर्थक नेता थे। उनका 18 जुलाई 1919 को और मृत्यु 4 दिसंबर 2013 को हुई।

‘अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस’ 21 सितंबर को मनाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

'शांति भीतर से आती है इसकी तलाश बाहर मत करो''किसने कहा था ?

https://brainly.in/question/47197797

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions