Hindi, asked by singhimanshu1126, 10 months ago

. साहस और शजक्त के साथ ववनम्रता हो तो बेहतर है,इस कथन पर अपनेववचार व्यक्त
कीजिए

Answers

Answered by Gaurav1771
4

Answer:

साहस और शसक्त के साथ विनम्रता

Explanation:

साहस से तात्पर्य वह पराक्रम नही है जिसके द्वारा निरपराध लोगो का संघार किया जाता है , तथा शसक्त से आशय ऐसे व्यक्ति से है , जो अच्छे कार्यों को करने के लिए सदैव साहसपूर्ण और शक्ति के साथ तैयार तथा तत्पर रहता है , यदि इन सभी गुणों के साथ व्यक्ति में विनम्रता का स्थान हो तो ही व्यक्ति इंसान बनने योग्य है अन्यथा वह निशाचर , अधम , अपराधी कहलाता है ।

धन्यवाद

Answered by Anonymous
6

Answer:

please mark me as brainliest

यह पूर्णतया सत्य है कि साहस और शक्ति के साथ विनम्रता का मेल हो तो सोने पर सोहागा होने जैसी स्थिति हो जाती है। अन्यथा विनम्रता के अभाव में व्यक्ति उद्दंड हो जाता है। वह अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हुए दूसरों का अहित करने लगता है। साहस और शक्ति के साथ विनम्रता का मेल श्रीराम में है जो स्वयं को ‘दास’ शब्द से संबोधित करके प्रभावित करते हैं। वे अपनी विनम्रता के कारण परशुराम की क्रोधाग्नि को शीतल जल रूपी वचन के छीटें मारकर शांत कर देते हैं।

Similar questions