Hindi, asked by anunauanger, 1 year ago

साहस और दृढता को अपनाने मे मीराँ का पद माई री म्हाँ लिया गोविन्द मोल हमारे लिए किस प्रकार प्रेरक है?उल्लेख कीजिए

Answers

Answered by coolthakursaini36
14

साहस और दृढ़ता में मीराबाई कहती है कि मैंने एक ऐसी चीज को पा लिया है जिसका कोई मोल ही नहीं है। मीराबाई श्री कृष्ण को पाना चाहती हैं इसलिए उनके स्वर में परमात्मा तक पहुंचने के लिए माधुर्य है।

मीराबाई की प्रस्तुत पंक्तियां हमें प्रेरित करती है कि इस संसार में कोई भी काम असंभव नहीं है यदि आपके मन में दृढ़ संकल्प है और दृढ़ निश्चय है कि आपने इस लक्ष्य को पाना ही है तो दुनिया की कोई ताकत आप को उस मुकाम पर पहुंचने से नहीं रोक सकती है।

Similar questions