साहसी व्यक्ति अपने आसपास क्या नहीं देख सकता
Answers
Answer:
साहस की जरूरत केवल युद्ध के मैदान में नहीं होती। हमारी उपलब्धियां, खुशी-नाखुशी हमारे साहस के ईद-गिर्द ही बुनी होती हैं। बिना साहस व दृढ़ इच्छा के अर्थपूर्ण जिंदगी जीने की चाहत निराधार हो जाती है। साहस दिमाग की शांति भी है और मनुष्यता का आलंबन भी। पर क्या आपने कभी अपने भीतर मौजूद साहस को देखा है? छोटी-सी बाधा में कहीं साहस साथ तो नहीं छोड़ देता?
सबको खुश करना छोड़ें
आप सही हैं, लेकिन दूसरे गलत समझ रहे हैं। दुखी होकर खुद को स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं या फिर अहंकार लड़ने-भिड़ने को तैयार हो जाता है। कुछ देर खुद को शांत रखना भी साहस है। लाइफ कोच टेस मार्शल अपने ब्लॉग 'द बोल्ड लाइफ डॉटकॉम' में कहती हैं, 'दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह उनकी राय है। किसी को यह अधिकार न दें कि वे आपको परिभाषित करें या हीनता का एहसास कराएं। सबको खुश करने की प्रवृत्ति हमें हर बात पर दूसरों की सहमति लेने पर निर्भर कर देती है।'
this is your answer pls follow me if it's helpful