Hindi, asked by chusha676, 4 months ago

साइबर अपराध का आतंक बेस्ट एसे​

Answers

Answered by yuvasriR
33

राष्ट्र की संप्रभुता को खतरे में डालते हुए, सरकारी स्तर पर साइबर अपराध के परिणाम के रूप में कई गोपनीय डेटा लीक हो चुके है। यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि राष्ट्र के लोगों के जीवन को खतरा और भय है। नुकसान आर्थिक स्तर पर भी हो सकता है। इन साइबर अपराधों के कारण राष्ट्र से कई लाख और करोड़ का नुकसान हुआ है।

hope it helps ☺️

Answered by Anonymous
0

Explanation:

(प्रस्तावना) =सूचना क्रांति में इंटरनेट ने पूरे विश्व को परिदृश्य बदल दिया जाए एक और हम किसी से भी जुड़ सकते देश की सीमाएं या उनमें दूरी को एक बटन दबाने से लांग सकते वह इस क्रांति से ईश्वर अपराध साइबर अपराध का आतंक तेज होता दिखाई दे रहा जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार इंटरनेट के भी दो पहलू हैं वैसे इसका निर्माण करने वाले ने उसके बुरे पहलू के बारे में नहीं सोचा होगा किंतु समाज को साइबरक्राइम के बारे में आतंकवाद समझने का हर संभव प्रयास करना होगा

(साइबर क्राइम क्या है )=इंटरनेट के जरिए गलत वह गैरकानूनी गतिविधियों में हिस्सा लेना जैसे कि किसी आईपी का दुरुपयोग करना किसी से अनेक उनके बैंक खाते में पैसे निकालना था कि कोई और बनकर सोशल मीडिया के सामने ईमेल सिस्टम जाम करना यह सब साइबर क्राइम के तहत आता या गैरकानूनी होता और दोषी पाए जाने पर सजा भी मिलती है

(साइबर अपराध के प्रकार )=मुख्य रूप से साइबर अपराध के चार प्रकार ए फाइनल प्राइवेट जी घबराता है कि वह साइबर आतंकवाद फाइनल है या वित्तीय अपराध में उपयोग करता या खाता धारकों का पैसा चुराया जाता है जिन कंपनियों का डाटा का मूल्य बहुत है उसे चुराना भी इसी के अंतर्गत आता है

गोपनीयता प्राकृतिक निजी डेटा को सामूहिक करना है उसे बेचना होता है अक्सर इस प्रकार के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा माध्यम है

है कि मैं गलत इरादों से किसी वेबसाइट या कंपनी को नुकसान पहुंचाना आता है कि इनका उद्देश्य में सफलता नहीं होता कभी-कभी पारस्परिक दुश्मनी कंप्यूटर वायरस है कि द्वारा निकाले जाने लगी है इन सभी से ज्यादा साइबर आतंकवाद सबसे खतरनाक प्रकार है जिससे अभी कई विदेश से भी जूझ रहे हैं इंटरनेट से आतंकवादियों या उन संगठनों की मदद नहीं कर रहा है बल्कि इसका सबसे विकराल रूप है कि वह आम लोगों को भड़काने वालों को में डर पैदा करने के लिए भी किया जा रहा है

(साइबर अपराध के कारण व बचाव )=

जब सूचना क्रांति की शुरुआत हुई थी किसी को अंदाजा नहीं था कि साइबर अपराध इतनी बड़ी चिंता चिंतन का विषय होगा पिछले कुछ दशकों से इसमें तेजी गति से भिक्षा विकास हुआ है इसी कारण अपराध की दर विशेष रूप से साइबर अपराध की दर में बहुत अधिक वृद्धि हुई है हुई है इनके कारण साइबर सुरक्षा समाज के लिए प्रमुख चिंता का विषय बन गया साइबर अपराध से हमें बचाव के लिए हम भले पूरी तरह सक्षम ना हो परंतु हमारे सामान्य ज्ञान और तर्क के उपयोग से हमें ईश्वर अपराध पर नकेल कर सकते हैं अक्सर जागरूकता ऐसे अपराधियों से समाज को काफी हद तक बचा सकती है

(साइबर अपराध के लिए कानून )=

साइबर अपराध को रोकने के लिए सरकार ने साइबर अपराधों से संबंधित कानून बनाए हैं सभी पुलिस थानों में साइबर सेल का गठन किया गया है

(उपसंहार )=हम जहां जागरूकता की बात करते हैं वहां एक सच यह भी है कि समाज की नहीं पड़ी जहां तक जागरुक है वही पुरानी पूरी इसका उपयोग कर रही है परंतु उनमें जागरूकता की कमी है इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है ऐसे आयोजन करना जी जिनमें से लोग इसके बारे में जाने वाला समझे समझ सके वह इस समस्या से निपटारा किया जा सके और तैयार हो

hope it help you

thanku

Similar questions