Hindi, asked by narendrapathak251219, 3 months ago

साईं इतना दीजिए जामे कुटुम समाय मैं भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए इसका अर्थ बताना है​

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

मैं भी भूखा ना रहूँ, साधु न भूखा जाय।। अर्थात (Meaning in Hindi): कबीर दास जी भगवान से अरदास करते हुए कहते हैं कि प्रभु! टाप मुझे उतना ही दें जिसमें मैं अपना और अपने परिवार का पालन कर सकूं तथा मेरे द्वार पर संत जन आये तो उनका सत्कार मैं भली प्रकार कर सकूं।

Answered by mahi8302
9

Explanation:

अर्थात: यहां कबीर जी भगवान से प्राथना करते ही की भगवान मुझे इतना ही धन दीजिए जिससे मेरे परिवार का लालन पालन हो सके। में कभी भूखा न रहु और मेरे घर से जानेवाले ( साधु) व्यक्ति भूखा न जाए । यहां कबीर जी लोभी मनुष्यो पर कटाक्ष किया है । हमे उतना ही धन चाहिए जिससे हमारा जीवन शांति से निर्वाह हो सके

Similar questions