Hindi, asked by sonamzende846, 9 months ago

सोई मेरी छौना रे डॉक्टर श्री प्रसाद की कविता से हमें क्या सीखा​

Answers

Answered by duhanashish30
2

Answer:

chapter chapter ka naam batao

Answered by franktheruler
0

सोई मेरी छौना रे डॉक्टर श्री प्रसाद की कविता से हमें निम्नलिखित संदेश मिलता है

  • कविता में बताया गया है कि किस प्रकार एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है। उसका ध्यान रखती है।
  • इस कविता में मां का महत्व बताया गया है कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता।
  • यदि हमारी मां एक दिन के लिए हमें छोड़कर चली जाए तो हमे हमारी मां की कद्र होगी। यदि मां नहीं होगी तो हम देर तक सोते रहेंगे। हमें कोई जगाएगा नहीं। हमें नाश्ता खुद ही बनाना पड़ेगा । हमें अपने कपड़े ढूंढ़ने पड़ेंगे। हमें टिफिन भी नहीं मिलेगा । घर में साफ सफाई नहीं रहेगी। मां के बिना सारा घर अस्त व्यस्त हो जाएगा।
  • हमें मा का सम्मान करना चाहिए। एक अच्छा बच्चा बनकर मां की हर बात माननी चाहिए।

#SPJ2

Similar questions