Hindi, asked by HawkeyeNishan, 7 months ago

'साँई सब संसार में'- शीर्षक कुंडलिया से मिलने वाले संदेश पर प्रकाश डालिए।

This question is from the poem KUNDALIYA written by Giridhar Kaviray.​

Answers

Answered by bhatiamona
13

'साँई यह संसार में'- शीर्षक कुंडलिया से मिलने वाले संदेश पर प्रकाश डालिए।

उत्तर : 'साँई यह संसार में कुंडलिया कवि गिरिधर जी द्वारा लिखी गई है |  कवि ने इस कुंडलिया मे यह संदेश दिया है कि अब इस संसार में मित्रता का आधार रुपए , पैसे , धन-दौलत के आधार पर रह गई है | सब कुछ स्वार्थ के बदले पर टिका हुआ है | जिस तरह धन-दौलत समाप्त होने पर मित्रता भी समाप्त हो जाती है |

  आज के समय में निःस्वार्थ प्रेम करने वाले कम ही मिलते है। बहुत कम लोग होते है जो स्वार्थ के बिना दूसरों से दोस्ती रखते है |  संसार का यही नियम है कि बिना स्वार्थ के कोई किसी का सगा-संबंधी नहीं होता। कोई किसी से मतलब नहीं रखता है |

Similar questions