Hindi, asked by rudrachouhanajmer, 18 days ago

साइकिल आंदोलन ने महिलाओं को आत्मविश्वास किस प्रकार प्रदान किया है?
L-13 class 8 jaha pahiya hai​

Answers

Answered by sadhikaagarwal45
0

Answer:

(i) 'साइकिल आंदोलन' से महिलाएँ अपनी स्वाधीनता व आज़ादी के प्रति जागृत हुई हैं।

(ii) 'साइकिल आंदोलन' ने उन्हें नवसाक्षर किया है, आर्थिक स्थिति सुधरी है।

(iii) 'साइकिल आंदोलन' ने उन्हें अधिकारों के प्रति जागृत किया है।

Explanation:

कई बार वे बहुत अजीब होते हैं जैसे उक्त जिले में अपनी पहचान प्रदर्शित करने के लिए साइकिल का चयन किया। वहाँ नव साक्षर लड़कियाँ, महिलाएँ साइकिल चलाती हैं। लेखक के अनुसार साइकिल चलाने संबंधी इस आंदोलन ने महिलाओं के न सिर्फ आर्थिक पक्ष को मजबूत किया बल्कि उनमें एक नए आत्मविश्वास का संचार भी हुआ।

Answered by kanishkasingh0909
1

Answer:

साइकिल आंदोलन' से महिलाएँ अपनी स्वाधीनता व आज़ादी के प्रति जागृत हुई हैं। (ii) 'साइकिल आंदोलन' ने उन्हें नवसाक्षर किया है, आर्थिक स्थिति सुधरी है। (iii) 'साइकिल आंदोलन' ने उन्हें अधिकारों के प्रति जागृत किया है।

I hope you will like this answer

Similar questions