Hindi, asked by nanditasreyash1980, 7 months ago

साइकिल चोरी हो जाने की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by guptaparth089
7

Answer:सेवा में,

 

            स्टेशन हाऊस आफिसर,

            पुलिस डिवीजन नम्बर 3,

            जींद शहर।

   विषय : साईकल चोरी

मान्य महोदय,

           मैं लखन बुक डिपो मोरा गेट, जींद से किताब लेने के लिए आज दस बजकर 46 मिनट पर अपना साईकल खड़ा करके भीतर गया। साईकल का ताला भी ठीक था। 10 बजकर 55 मिनट पर बाहर आया तो देखा कि साईकल बाहर नहीं था।

           इधर-उधर पूछताछ करने पर भी साईकल नहीं मिल सका। इस समय 11 बज कर 22 मिनट हुए हैं और आपकी सेवा में यह रिपोर्ट भेज रहा हूं। मेरा साईकल नया है। अभी लिए दो मास ही हुए है। साईकल ‘एटलस’ ब्रांड का हरे रंग का है। मुझे आशा ही नहीं, दृढ़ विश्वास है कि आप सतर्कता से मेरा साईकल ढूंढवा कर दिलवा देंगे। आपकी कृपा होगी।

भवदीय,

देवेन्द्र सहगल,

595-आर, माडल टाऊन, जींद।

Explanation:

Answered by krishika2086
2

Answer:

सेवा में,

पुलिस अधीक्षक

मुंबई हेडक्वार्टर, मुंबई

विषय: साइकिल चोरी हो जाने हेतु

मान्यवर,

मैं आप ही के क्षेत्र में रहने वाला एक नागरिक हूं। हाल ही में मेरी साइकल यहां से चोरी हो गई है। कल दोपहर को जब मैं अपने विद्यालय में से वापस आ रहा था तो आते आते मैं अपने मित्र के घर उससे मिलने चला गया। मैंने अपनी साइकिल पंचशील सिनेमा से थोड़ी दूर पास ही में एक उद्यान के सामने में ही पार्क की थी। जब मैंने आकर देखा तो बाहर मेरी साइकिल नहीं थी। मेरे माता एवं पिता दोनों ही दफ्तर जाते हैं। अगर मेरी साइकिल मुझे वापस नहीं मिली तो मैं विद्यालय मैं नहीं जा पाऊंगा और उसके कारण मेरा कार्य अधूरा रह जाएगा।

आपसे नम्र निवेदन है की मेरी साइकिल जल्द से जल्द मेरे पास पहुंचा दीजिए । मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद

आपका आभारी

(अपना नाम)

Similar questions