Hindi, asked by crazyclasher9089, 1 year ago

साइकिल चोरी होने के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Rukaiya5603
10
I hope that it will help you.
Attachments:
Answered by KrystaCort
11

साइकिल चोरी होने के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र|

Explanation:

सेवा में,

थाना अध्यक्ष  महोदय,  

मियांवाली नगरपुलिस थाना,

 नई दिल्ली -110040

विषय: साइकिल चोरी होने की रिपोर्टl

महोदय  जी,

सविनय निवेदन यह है कि आज सुबह मैं 10:00 बजे घर का राशन लेने के लिए नांगलोई बाजार में गयाl मैंने नांगलोई पार्किंग में अपनी साइकिल खड़ी की थीl राशन  लेने में मुझे तकरीबन आधा घंटा लगाl जब मै राशन लेकर वापस अपनी साइकिल लेने गया तब मुझे वहां अपनी साइकिल कहीं नजर नहीं आई l मैंने काफी देर तक इधर-उधर देखा उसके बाद भी मुझे मेरी साइकिल कहीं नहीं मिलीl  मैंने वहां खड़े आसपास के व्यक्तियों से भी साइकिल के बारे में पूछा उन्होंने मुझे बताया कि कुछ दिनों से यहां साइकल चोरी हो रही है इसलिए मैंने पुलिस में रिपोर्ट लिखाना जरूरी समझा l

मेरी साइकिल काले रंग की है और इसका नंबर DL 4420 हैl उस पर आगे टोकरी लगी हुई है और उस पर लाल रंग से एक डिजाइन बना हुआ है l मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया आप मेरी साइकिल ढूंढने में मेरी सहायता कीजिएl

आपकी अति कृपया होगीl

धन्यवाद  

राकेश यादव  

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions