Hindi, asked by Anonymous, 5 hours ago

साइकिल चोरी होने पर पोलीस को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by qayamuddinkhan086
5

Answer:

साइकिल चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक पत्र लिखिए।

सेवा में,

श्रीमान् पुलिस इंसपेक्टर महोदय,

पुलिस स्टेशन, तिलक नगर,

नई दिल्ली।

विषय : साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट।

मान्यवर,

निवेदन है कि आज 12 बजे दोपहर में अपनी मां के साथ डाक्टर की क्लिनिक पर गया। वहाँ मरीजों की बहुत भीड़ थी। मैंने साइकिल बाहर खड़ी कर दी। 25 मिनट वाद दवाई लेकर जैसे ही बाहर आया कि साइकिल वहाँ नहीं थी। मैंने इधर-उधर सबसे पठा, लेकिन साइकिल का केही पता न चली मेरी साइकिल का विवरण इस प्रकार है-

नं. M 181950, रंग काला, एटलस मार्क, घंटी, कैरियर तथा गद्दी का रंग लाल है। यह साइकिल मैंने छः माह पूर्व कृष्णा साइकिल स्टोर तिलक नगर ते खरीदी थी।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी साइकिल का पता लगाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

धन्यवाद सहितः।

विनीत,

क. छ. ग.

गली नं, 3 तिलक नगरे,

दिल्ली।

दिनांक : 10 जून, 1999

Similar questions