Hindi, asked by s2184mandeep890, 9 months ago

साइकिल चोरी होने पर पत्र लिखिए​

Answers

Answered by probaudh
5

‌‌‌सेवा मे

थानाध्यक्ष मोहदया

पुलिस स्टेसन रतननगर

चूरू

‌‌‌विषय -- साइकिल चोरी की रपट दर्ज करवाने हेतू

‌‌‌मोहदय

मैं आज सुबह 10 बजे चांदनी चौक मे दुकान नम्बर 30 पर गया और अपनी साइकिल उस दुकान के पास मे खड़ी करके । दुकान से सामान खरीदने लगा । सामान खरीदते समय मुझे 20 मिनट लगे होंगे। उसके बाद जब दुकान से बाहर आकर देखा तो साइकिल गायब थी । उसके बाद इधर उधर देखा लेकिन नहीं मिली । मैंने cycle के ‌‌‌ताला भी नहीं लगाया था । क्योंकि मैं ताला लगाना भूल गया था । उसके बाद जब मैंने इधर उधर पूछा तो कोई भी मेरी साइकिल के बारे मे नहीं बता सका । मेरी साइकिल की पहचान यह थी कि उसके सीट कवर लाल रंग का था । उसके पीछे मेरा नाम लिखा था । क्रपया उसे खोजने मे मदद करें।

‌‌‌धन्यवाद

दिनांक ‌‌‌भवदिये

अपना नाम....

और

पूरा पता लिखें

like and follow

marks of brainliest

Similar questions