Hindi, asked by ArqamWaqar2513, 1 year ago

साइकिल चलाना किसका प्रतीक बन गया है

Answers

Answered by shishir303
1

O  साइकिल चलाना किसका प्रतीक बन गया है?

► साइकिल चलाना महिलाओं के लिए स्वाधीनता का और प्रगतिशीलता का प्रतीक बन गया है। यह महिलाओं के लिए पुरुषों के समान आने का अवसर है और वह पुरुषों के बराबरी आने के प्रतीक के रूप में साइकिल चलाना चाहती हैं, ताकि वे यह सिद्ध कर सके कि वह पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।

गाँव की महिलाओं को साइकिल चलाना हवाई जहाज चलाने जैसा समझा जाता हैय़ साइकिल जैसी छोटे साधारण वाहन को चलाने के लिए कोई विशेष कौशल की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन ग्रामीण सोच के कारण महिलाओं को के मन में हीन भावना डाल दी जाती है. जिसके कारण उन्हें साइकिल चलाना हवाई जहाज चलाने के जैसा बना दिया गया है। अह ऐसी हीन भावना से निकलकर साइकिल चलाना उनके लिये आजादी और महिला उत्थान का प्रतीक बन गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

महिलाओं के घर के काम को कम महत्व क्यों दिया जाता है?

https://brainly.in/question/30669761

.............................................................................................................................................

गाँव की महिला की साइकिल की तुलना किससे की गई है

https://brainly.in/question/30568980

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions