Hindi, asked by singlalavanya21, 8 months ago

साइकिल चलाना सीखने के लिए
लेखक ने क्या-क्या तैयारियां की थी?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

साइकिल चलाना सीखने के लिए लेखक ने क्या-क्या तैयारियां की थी ?

साइकिल चलाना सीखने के लिए लेखक ने अनेक तैयारियां की । सबसे पहले लेखक ने अपने लिए कपड़े बनवाए फिर अपने उस्ताद को ठीक किया। उसके बाद लेखक कहीं से एक साइकिल मांग कर लेकर आया और जेबक के दो डब्बे भी खरीद कर लाया।

व्याख्या :

‘साइकिल की सवारी’ पाठ में लेखक की साइकिल चलाने के बारे में यह धारणा थी कि हम सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन साइकिल नहीं चला सकते और साइकिल चलाने की कला हमारे भाग्य में नहीं लिखी। साईकिल को लेकर लेखक की ये धारणा गलत थी। ​

Similar questions