साइकिल चलाना सीखते ही कैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ?
Answers
➲ साइकिल चलाना सीखते ही प्रतियोगिता प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ हो गया।
व्याख्या ⦂
✎... पुडुकोट्टई जिले में जोकि तमिलनाडु का एक पिछड़ा हुआ जिला है। वहाँ पर साइकिल की धूम मची हुई है, इससे पहले वहाँ पर कोई महिला साइकिल चलाना नहीं जानती थी। यह जिला तमिलनाडु का अवैध पिछड़ा हुआ जिला है। जहां पर छोटे-मोटे काम करने वाले श्रमिक श्रेणी के लोग रहते हैं। उन्हें अपने गाँव से शहर जाने के लिए बेहद परेशानी होती थी। जब वहां की महिलाओं ने साइकिल चलाना सीख लिया तो वहाँ हर तरफ साइकिल की धूम मच गई। खेतिहर मजदूर महिलाएं पत्थर के खदानों में काम करने वाली महिलाएं, गाँव में काम करने वाली नर्सें, बालवाड़ी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्थरों को तराशने वाली महिलाएं, स्कूल की अध्यापिकायें जो देखो सब साइकिल का इस्तेमाल करने लगीं।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌